शनि मंदिर में भजन मण्डली ने मनाया फागोत्सव

देवास। मीरा बावड़ी स्थित शनि मंदिर में भजन मण्डली द्वारा फाग महोत्सव मनाया गया। श्रीकृष्ण और राधा के स्वरूप संग सभी महिला मण्डल ने होली खेली और भगवान को रंग गुलाल के साथ फूलो व रंगों से फाग गाकर मनुहार की।